Breaking News

एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 22 संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 154

रांची, झारखंड के एकमात्र ‘रेड जोन’ जिले में शामिल रांची में आज एक दिन में 21 कोरोना पॉजिटिव समेत पूरे प्रदेश में 22 नये मामले मिलने के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है।

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि संस्थान में आज कुल 354 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई जिसमें कुल 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं, धनबाद के पीएमसीएम में 300 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 299 रिपोर्ट निगेटिव जबकि एक रिपोर्ट पॉजिटिव है। एक दिन में कोविड पॉजिटिव मरीजों के मिलने का झारखंड में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। नये मरीजों में 20 गढ़वा और 2 कोडरमा के हैं। इन 22 नये मामलों के साथ झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 154 हो गयी है।

इससे पूर्व झारखंड सरकार की ओर से शुक्रवार की देर शाम जारी ‘कोविड 19 बुलेटिन’ में बताया गया था कि राज्य के सरकारी जांच केन्द्रों में आज किये गये 882 सैंपल की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वहीं, निजी जांच लैब में कोरोना संदिग्ध 75 नमूनों की जांच में भी सभी रिपोर्ट निगेटिव है।

उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को रांची में एक दिन में सर्वाधिक बीस नये कोरोना संक्रमित मिले थे।