Breaking News

देश के 28 राज्यों मे भेजा जा रहा यूपी का सैनिटाइजर

लखनऊ , यूपी मे बना सैनिटाइजर अब देश के 28 राज्यों मे भेजा जा रहा है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार सैनीटाइजर के उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले काफी आगे निकल गया है। राज्य की 85 इकाईयां लगातार सैनीटाइजर के उत्पादन में लगी है जिसके चलते यहां निर्मित सैनीटाइजर 28 राज्यों तक पहुंच गया है।

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने ने बताया कि प्रदेश की 85 इकाईयों ने सात मई तक 45 लाख 15 हजार 446 लीटर सैनिटाइज़र का उत्पादन किया है, जिसमें से लगभग 17 लाख 64 हजार 338 लीटर प्रदेश में एवं 19 लाख 31 हजार 161 ली. देश के अन्य राज्यों को आपूर्ति की गयी है।

उन्होने बताया कि लगभग 19.31 लाख ली. की आपूर्ति देश के 28 राज्यों को की जा चुकी है। इन राज्यों में दिल्ली को 3,17,429 लाख ली., महाराष्ट्र को 3,50,317 ली., हरियाणा को 4,84,871 ली., पंजाब को 52,147 ली., उत्तराखण्ड को 93,704 ली., तामिलनाडू को 28,263 ली., कर्नाटक को 74,390 ली., मध्य प्रदेश को 37,400 ली., बिहार को 60,258 ली., असम को 31,586 ली., ओडिसा को 18,541 ली., राजस्थान को 62,155 ली., मेघालय को 9,899 ली., केरल को 7,545 ली., झारखण्ड को 22,686 ली., चण्डीगढ़ को 2,935 ली., छत्तीसगढ़ को 4170 ली., गुजरात को 1,01,107 ली., जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख को 5,805 ली., तेलंगाना को 18,926 ली., पश्चिम बंगाल को 36,328ली., दादर व नागर हवेली को 60,000 ली., हिमांचल प्रदेश को 50,125 ली., गोवा को 674 ली., तथा नागालेैण्ड को 620 ली. हैण्ड सैनिटाइज़र की आपूर्ति की गयी है।

इससे पहले राज्य में केवल एक इकाई सैनिटाइज़र का उत्पादन करती थी जो अब बढ़कर 85 हो चुकी है।