Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी एकबार फिर मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.

कोरोनावायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सोमवार दोपहर को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा- “पीएम नरेंद्र मोदी कल दोपहर को तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री की 5वीं बैठक है,”

इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल,  11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है. देश में लागू लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है. ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में लॉकडाउन खोलने के बाद की स्थितियों तथा ज़ोन को लेकर बनाए नियमों पर चर्चा हो सकती है. राज्यों ने रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज ज़ोन को लेकर बनाए नियमों को लेकर आपत्ति जताई है. राज्यों का कहना है कि प्रवासी मजदूरों के गृह राज्य में वापस आने से जिलों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे अधिकांश जिले रेड ज़ोन में आ जाएंगे.