Breaking News

इंदौर में ‘कोविड 19’ से 1935 संक्रमित, 90 मौतें

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 78 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 01 हजार 09 सौ 35 हो गयी है, जबकि एक 67 वर्षीय महिला की मौत के बाद यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 90 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि कल जांचे गये 01 हजार 01 सौ 05 सैम्पलों में 77 संक्रमित और 01 हजार 28 असंक्रमित पाये गये। जबकि नये 77 संक्रमित मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 01 हजार 08 सौ 58 से बढ़कर 01 हजार 09 सौ 35 तक जा पहुंची है। उन्होंने बताया कि अब तक 15 हजार 45 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि कल जांच के लिये 01 हजार 01 सौ 28 सैम्पल प्राप्त किये गये हैं। कल 7 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 08 सौ 98 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि अस्पतालों में कुल 09 सौ 46 रोगी वर्तमान में उपचाररत हैं। साथ ही संस्थगत क्वारेंटाइन सेंटरों से अब तक कुल 01 हजार 09 सौ 01 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर छोड़ा जा चुका है।