Breaking News

यूपी में शादी समारोह में बवाल, कथित मीडियाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन के दौरान आयोजित शादी समारोह में बवाल करने और कन्या पक्ष से अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने कथित मीडियाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने सोमवार को बताया कि महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में सुभाष नगर निवासी राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त संग्रह अमीन जगदीश प्रसाद की पुत्री के पूर्व में तय विवाह कार्यक्रम के आयोजन के लिए उप जिलाधिकारी राकेश कुमार द्वारा अनुमति निर्गत की गई थी। वर एवं कन्या पक्ष सामाजिक दूरी कायम रखते हुए वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराए जा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने मौके पर पहुंच कार्यक्रम में व्यवधान डालते हुए बवाल किया और खुद को मीडियाकर्मी बता शादी रुकवा देने की धमकी देकर कन्या के भाई से तेरह हजार रुपये ऐंठ लिए।

उन्होंने बताया कि विदाई के बाद जगदीश प्रसाद ने शादी में व्यवधान उत्पन्न कर बवाल करने और धौंस जमाकर पैसा वसूलने वाले कथित पत्रकार आजाद चौधरी और अशफाक के खिलाफ नामजद तथा कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।