Breaking News

अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे मुंबई पुलिस को एसे किया सैल्यूट

मुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे मुंबई पुलिस को सैल्यूट किया है।

कोरोना वायरस के कारण डॉक्टर्स और पुलिस जैसे कई प्रोफेशनल्स को भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अक्षय ने कोरोना के खिलाफ जंग में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना वॉरियर्स के लिए ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदला है। अक्षय कुमार के साथ ही करण जौहर ने भी अपनी डीपी बदली है और कहा कि इस मुश्किल दौर में मुंबई पुलिस राज्य की सेफ्टी के लिए बहुत प्रयास कर रही है।

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, “हर रोज मैं फ्रंटलाइन वर्कर्स की बहादुरी के किस्से सुन रहा हूं जो थकान और डर को पीछे छोड़ते हुए हम लोगों को प्राथमिकताएं दे रहे हैं। ऐसे ही एक हीरो महाराष्ट्र पुलिस भी है। मैं इन्हें रिस्पेक्ट देने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं. आप भी जॉइन कीजिए और इन्हें #दिल से सैल्यूट कीजिए।”

अक्षय ने पूर्व में मुंबई पुलिस फाउंडेशन में दो करोड़ डोनेट किए हैं। अक्षय की इस मदद को लेकर मुंबई पुलिस ने भी उनकी काफी तारीफ की है और ट्वीट करते हुए धन्यवाद किया है।