लॉकडाउन बढ़ने के हालात में ऐसे मनाएं ईद ?

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह के ईमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लाकडाउन बढ़ने के हालात में अलविदा की नमाज घर पर अदा करने की अपील की है।

मौलाना ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि देश कोरोना के गंभीर संकट का सामना कर रहा है। इस संकट से निपटने के लिये सब्र और अनुशासन की जरूरत है। अगर लॉकडाउन बढ़ता है, तो मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में ही अलविदा और जुमे की नमाज़ अदा करें।

उन्होने कहा कि ईद की नमाज़ के लिए नये कपड़े ज़रूरी नहीं है बल्कि घर में जो कपड़ा नया और अच्छा हो, वही पहन कर नमाज़ पढ़ें। अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो मस्जिदों में जैसे पांच लोग नमाज़ अदा कर रहे हैं,वही लोग अलविदा और ईद की नमाज़ अदा करें।

धर्मगुरू ने कहा कि ईद की ख़ुशी घरों में मनाये। न तो किसी के घर जाएँ, न हाथ मिलाएं और न गले मिलें। फोन में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दें। उन्होने कहा कि ईद की नमाज़ घरो में चार लोगों की जमात के साथ हो सकती है, इसके लिए कोई एक इमामत के फ़रायज़ को अन्जाम दें बाक़ी लोग नमाज़ अदा करें।

Related Articles

Back to top button