Breaking News

मेक्सिको में कोरोना से एक दिन में 108 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी,लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 108 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3573 पर पहुंच गयी है।

मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 1305 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36327 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले कुल संक्रमितों का 3.7 प्रतिशत हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित किया था। डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 41 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से 2.84 लाख से अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है।