Breaking News

सूडान में कोरोना के 134 नये मामले

सूडान में कोरोना के 134 नये मामले

खार्तूम,सूडान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 134 नये मामले सामने आये हैं तथा संक्रमण से छह और मौतें हाे गयी हैं, जिससे देश में कुल मामले बढ़कर 1,660 और मरने वालों की संख्या 80 हो गयी है।

अधिकारियों ने बुधवार को एक बयान में बताया कि 12 से अधिक और रोगियों के स्वस्थ होने के बाद देश भर में ठीक हुए संक्रमितों की संख्या 173 पर पहुंच गयी।

सूडान के महामारी विज्ञानी एवं सामुदायिक चिकित्सा विशेषज्ञ हमजा अवदल्ला ने इस बीमारी के वास्तविक केंद्र का पता लगाने के लिए एक महामारी विज्ञान जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खार्तूम राज्य अब तक का सबसे बड़ा केंद्र है लेकिन यहां पूर्ण कर्फ्यू का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है।

गौरतलब है कि सूडान की सरकार ने खार्तूम राज्य में महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए नौ मई से 10 दिन के लिए पूर्ण कर्फ्यू बढ़ा दिया।