Breaking News

लॉक डाउन का उल्लंघन पर 12 प्रकरण दर्ज

सिवनी, मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के 12 प्रकरण दर्ज किए गए है तथा 13 एफआईआर की होम डिलीवरी की गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 मई को सिवनी जिले के समस्त थानों के अंतर्गत लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 12 प्रकरण दर्ज किए गए है जिसमें कोतवाली सिवनी, केवलारी थाना व थाना आदेगांव मेें 3-3, धनौरा थाने में 1, अरी थाने में 2 दर्ज किए गए है। बताया गया कि सभी प्रकरण में आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है।

इसी तारतम्य में आगे बताया गया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी करते हुए गत 12 मई को 13 प्रकरण दर्ज किए गए है। लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से 3 लोगों को मोटर साईकिल में बैठाकर के घूमते हुए कैमरा में दिखाई दे रहे थे। जिस पर मोटर साईकिल में अंकित नंबर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपियों को एफआईआर की होम डिलीवरी की गई है।