Breaking News

लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1054 लोगों का चालान

लखनऊ,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान आज यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1054 लोगों का ई-चालान किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुन्शीपुलिया, खुर्रमनगर, भिठौली, आईआईएम, कपूरथला,आईजीपी,पीजीआई, आईआईटी,डालीगंज,कैसरबाग,बर्लिंगटन आदि चौराहाें एवंं तिराहों पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर एवं रेड लाइट क्रास आदि के सम्बन्ध में वाहन चेकिंग की गई।

इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 741 और तीन सवारी बैठाने पर 21 लोगों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गलत दिशा में चलने वाले 124 के अलावा सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 76 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 92 लोगों के चालान किए गये इस दौरान जुर्माने के तौर पर 52 हजार 200 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल किये गये।