नई दिल्ली, मौसम को लेकर बड़ा चौंकाने वाला समाचार है, अबकी बार एक सुखद बदलाव देखने को मिल सकता है.
मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस साल गर्मी का मौसम असामान्य रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस साल सामान्य से अधिक तापमान का अनुमान लगाया था. लेकिन अभी तक तापमान सामान्य स्तर तक भी नहीं पहुंच पाया है. उल्टे पहली मार्च से 11 मई के दौरान औसत से 25 फीसद ज्यादा बारिश ही हुई है.
वैसे तो अप्रैल आते-आते गर्मी लगने लगती है. मई के महीने में तो गर्म हवाएं झुलसाने लगती हैं. लेकिन अबकी बार आधा मई बीतने को है और गर्म हवाओं का दूर-दूर तक कोई पता नहीं है. यही नहीं, रह-रह के बारिश भी हो रही है, जिससे पारा कम चढ़ा है.
उम्मीद है कि 16 मई के बाद तापमान बढ़ सकता है. लेकिन फिलहाल प्रचंड गर्मी की संभावना नही है. इसमे काफी बड़ा योगदान कोरोना काल के कारण स्वच्छ पर्यावरण का भी हो सकता है.