सहारनपुर, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती आज सहारनपुर में एक बड़ी रैली को सम्बोधित करेंगी। इस रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर हाल ही में यहां आयोजित प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की रैली से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, भीड़ जुटाने के लिए सहारनपुर और मेरठ मंडल के कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी यहां डेरा डाले हैं। बसपा अध्यक्ष की नजर इन रैलियों के जरिए दलित तथा मुसलमान वोट बैंक पर है। इससे पहले सुश्री मायावती दलित-मुसलमान बाहुल्य क्षेत्र आगरा, आजमगढ और इलाहाबाद में रैलियां कर चुकी है।
सहारनपुर भी दलित- मुसलमान बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। पार्टी नेताओं का कहना है कि कल दोपहर तक 200 बसों, 1000 कारों समेत कई अन्य वाहनों से बडी संख्या में लोग सहारनुपर के चुनहटी गांव के पास कासमोस मैदान में इकटठा होंगे। उत्तर प्रदेश बसपा अध्यक्ष राम अचल राजभर ने आज बताया कि कल की रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी और यहां पर भीड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हुई रैली से कहीं अधिक होगी।