Breaking News

यूपी में एकबार फिर मजदूर भीषण सड़क हादसे का शिकार, 24 मरे 18 घायल

लखनऊ, अल सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी ट्रक और ट्राला के बीच भिड़ंत में गैर प्रांतों से अपने घर लौट रहे कम से कम 24 श्रमिकों की मृत्यु हो गयी जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के चिरूहली क्षेत्र में शनिवार अल सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी ट्रक और ट्राला के बीच भिड़ंत में गैर प्रांतों से अपने घर लौट रहे कम से कम 24 श्रमिकों की मृत्यु हो गयी जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूना लदे एक एक ट्राला में सवार होकर कई श्रमिक फरीदाबाद और बंगाल से गोरखपुर के लिए जा रहे थे। चिरूहली के पास पहले से खड़े मिनी ट्रक से ट्राला टकरा गया। टक्कर के बाद दोनो वाहन खड्ड में पलट गये। इस हादसे में 24 से अधिक मजदूरों के मरने एवं 18 के घायल होने की जानकारी मिली है।

उन्होने बताया कि मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और पुलिस अधीक्षक सुनीति समेत कई आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौजूद हैं। कई क्रेनों के सहारे ट्राला और डीसीएम में फंसे मजदूरों को निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।

इस घटना के बारे में एसपी औरैया से बात की तो उन्होने बताया कि यह घटना तकरीबन सुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच घटित हुई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें सैफई के लिए रिफर किया गया है।’

इस घटना के बाद डीएम औरैया अभिषेक सिंह ने कहा है कि इनमें से ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में घटित हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।