Breaking News

कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा, स्वस्थ होने की दर 35 फीसदी

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप चरम पर है और अब यह संक्रमण के सर्वाधिक आंकड़ों वाले देशों की सूची में 11वें स्थान के साथ ही वैश्विक महामारी के केंद्र चीन से आगे निकल गया है लेकिन राहत की बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में भी निरंतर इजाफा हो रहा है जो शनिवार को बढ़कर 35 फीसदी हो गयी।

कोरोना वायरस से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर गुरुवार को बढ़कर 33.63 फीसदी हो गयी थी जबकि बुधवार को यह 32.82 फीसदी थी। पिछले मंगलवार को 31.73 फीसदी थी जबकि सोमवार को 31.14 प्रतिशत थी। रविवार को यह 31 फीसदी थी। पिछले एक सप्ताह में रिकवरी दर में करीब चार फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है। यह दर वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के कई देशों की तुलना में काफी बेहतर है।

राहत की एक और बात यह है कि संक्रमितों की मृत्यु दर पिछले साेमवार से ही 3.2 प्रतिशत पर स्थिर रही है। इससे पहले गुरुवार और बुधवार को भी इसकी दर यही थी। इससे पहले पिछले दो दिनों से यह दर 3.3 फीसदी पर बनी हुयी थी। यह दर पहले की तुलना में स्थिर मानी जा सकती है। उससे पहले यह दर कई दिनों तक 3.1 प्रतिशत पर स्थिर रही थी।

देश में कोरोना संक्रमण के 3970 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 85940 हो गयी है तथा 103 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 2752 पर पहुंच गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 30153 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

चीन में हुबेई प्रांत के वुहान में दिसम्बर 2019 के मध्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला प्रकाश में आया था और इसने अब तक विश्व भर के अनेक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन में अब तक 84038 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 4637 लोगों की मौत हो चुकी है। तुलनात्मक दृष्टि से हालांकि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या चीन से अधिक है लेकिन इसके संक्रमण से यहां हुई मौत का ग्राफ कम है। चीन में अब 4637 लोगों की मौत हुई है जबकि भारत में यह संख्या 2752 है।

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1576 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 29100 हो गयी है तथा कुल 1068 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6564 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है जहां 348 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 10889 हो गई है तथा इसके संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 625 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4308 लोग इस बीमारी से उबरे हैं।

दक्षिणी राज्य तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है और यहां संक्रमितों की संख्या पांच अंकों में आ गयी। तमिलनाडु में अब तक 10108 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 71 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 2599 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में अब तक 8895 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पिछले 24 घंटों में आठ मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 123 पर पहुंच गया है और 3518 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या 4727 तक हो गयी है तथा 125 लोगों की मौत हो चुकी है , जबकि 2677 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 4097 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 95 हो गयी है, 2165 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 2461 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 225 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 829 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस से 1554 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में जहां कोरोना वायरस से 34 लोगों की जान गई है, राज्य में 959 लोग अब तक स्वस्थ हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2307 और कर्नाटक में 1056 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 48 और 36 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1013 हो गई है और 11 लोगों की मृत्यु हुई है।

इसके अलावा पंजाब में 32, हरियाणा में 11, बिहार में सात, केरल में चार, झारखंड, चंडीगढ़, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन, असम में दो तथा मेघालय, पुड्डुचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुई है।