लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन, 19 लोग गिरफ्तार

लंदन, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शनिवार को लोगों ने लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन किया और शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस ने इस दौरान 19 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक लोग लॉकडाउन के नियमों के खिलाफ हाइड पार्क में प्रदर्शन कर रहे थे और इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों का एक समूह काफी नजदीक आ गया जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

लंदन के पुलिस उपायुक्त लॉरेंस टेलर ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने हाइड पार्क में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने और इस दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 10 लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में 13 मई से लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील देते हुए लोगों को पार्कों में जाने की इजाजत दी गयी थी लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर अभी भी पाबंदी है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्रिटेन में इसके संक्रमण से अब तक 34,546 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button