Breaking News

इस जिले में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा

औरंगाबाद , महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के करीब पहुंचने पर रविवार को लॉकडाउन की अवधि 20 मई तक बढ़ा दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 57 नए मामले आने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 958 हो गई और 26 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई तथा अब तक 256 मरीज ठीक हो चुके है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले के जालान नगर, उल्कानगरी, रोहिदास हाउसिंग सोसाइटी, संजय नगर, सतारा परिसर, बारां कॉलोनी गली नं. दो, सेवन हिल, एन-6 सिडको, न्या नगर, न्या नगर दुर्गा माता कॉलोनी, सिल्क मिल कॉलोनी, जीएमसीएच , रेंटीपुरा में एक-एक मामला, कन्नड़ तालुका और देओलाना में दो-दो, रामनगर और कबड्डीपुरा बुद्धिलीन में तीन-तीन तथा पुंडलिक नगर में पांच और हुसैन कॉलोनी और बहादुरपुरा में आठ-आठ मामले हैं।