
मायावती ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार की सभी नीतियां अमीरों के हितों में है। 15 लाख का उनका वादा भी पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। एक भी गरीब को अब तक फूटी कौड़ी नहीं मिली है। जनता इन झूठे वादों के लिए आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।
मायावती ने सीधे तौर पर पीएम का नाम लेते हुए इस सरकार को विफल बताया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने एक भी वायदे पर खरी नहीं उतर सकी।
युवाओं को रोजगार नहीं मिला। कृषि, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टा, किसानों की जमीन सस्ते पर खरीदकर पूंजीपतियों को बेच दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक मुद्दे पर काम करती है। यही कारण है कि 1992 के बाद से यूपी में भाजपा लौटकर नहीं आई। अब केंद्र सरकार भी इसी राह पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र से भी अब हाथ धोना पड़ेगा।