पेत्रोपाव्लेव्स्क-कमचेत्स्की, रूस के सदूरवर्ती पूर्व में स्थित कामचटका प्रायद्वीप में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने में 4.9 मापी गई।
रूसी विज्ञान अकादमी के भूभौतिकीय सर्वेक्षण की क्षेत्रीय शाखा के प्रवक्ता ने बताया स्थानीय समयानुसार आज तड़के भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गये। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने में 4.9 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र प्रशांत महासागर पर स्थित था और पेत्रोपाव्लेव्स्क-कमचेत्स्की के दक्षिणपूर्व 130 किलोमीटर दूर, जमीन सतह से लगभग 25 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
रूसी मंत्रालय के आपातस्थिति के विभाग के अनुसार स्थानीय लोगों को भूकंप का अहसास नहीं हुआ। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
कामचटाक को एक भूकंपीय सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे रिंग ऑफ फायर के रूप मे जाना जाता है और नियमित रूप से यहां भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं। प्रायद्वीप का पूर्वी तट तीन टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा के साथ स्थित है, जो ओखोटस्क, प्रशांत और उत्तरी अमेरिकी है।