Breaking News

कोरोना महामारी के बीच 18-19 मई को ऑनलाइन बैठक करेगा डब्ल्यूएचए

मास्को, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुख्य शासी निकाय विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए) विश्व में कोरोना वायरस (काेविड-19) के प्रसार काे रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए सोमवार और मंगलवार (18 और 19 मई) को ऑनलाइन बैठक करेगा।

यह पहली पर यह जब डब्ल्यूएचए ऑनलाइन बैठक कर रहा है। इस वर्ष डब्ल्यूएचए की बैठक उस समय हो रही है तब विश्व में कोरोना वायरस संकट जारी है और एक महीना पहले डब्ल्यूएचओ के सबसे बड़े योगदानकर्ता देश अमेरिका ने संगठन पर कोविड-19 संकट से निपटने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये इसे अपनी फंडिंग राेकने की घोषणा की है।

बैठक में सदस्य देश कोविड-19 डाॅयगनोस्टिक्स तक पहुंच में सुधार, उपचार और टीके के विकास, वायरस की उत्पत्ति एवं शुरुआत में महामारी से निपटने के तरीकों की जांच कराने को लेकर चर्चा करेंगे।