जालंधर, पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन से सोमवार को तीन श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार होकर 3600 प्रवासी बिहार के पूर्णिया और अररिया तथा उत्तर प्रदेश के जौनपुर के लिए रवाना हुए।
शहर से पूर्णिया जाने वाली 51वीं ट्रेन अपराह्न 11 बजे सिटी स्टेशन से रवाना हुई, 52वीं ट्रेन अररिया से पूवर्सह्न दो बजे सिटी स्टेशन से रवाना हुई जबकि 53वीं ट्रेन शाम 5.30 बजे यूपी के जौनपुर के लिए रवाना हुई। इन ट्रेनों में प्रवासियों की यात्रा के लिए टिकट आदि का खर्च पंजाब सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरमीत सिंह और एसीपी बिमल कांत ने प्रवासियों की सुगम यात्रा के लिए पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि मुख्य रूप से, कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पहले चरण में, भारतीय रेलवे द्वारा प्रवासियों के परिवहन की लागत के में राज्य के अंश का 35 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जालंधर प्रशासन ने राज्य सरकार से राशि प्राप्त की है जो रेलवे को सीधे पंजीकृत यात्रियों को टिकट प्रदान करने के लिए भुगतान किया जा रहा है।