Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 भाषाओं में तैयार इस गीत की तारीफ की ?

मुंबई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 भाषाओं में तैयार एक गीत की तारीफ की है ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ से प्रेरित गीत वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम’ गीत की तारीफ की है।

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 211 कलाकारों ने मिलकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ से प्रेरित गीत गाया है। इस गाने का पूरा नाम ‘वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम’ है। देश के 200 से ज्यादा मशहूर गायकों ने गाने को अपनी आवाज दी है। इनमें आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रहण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे नाम शामिल हैं। इस गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है जिसे 12 भाषाओं में तैयार किया गया है।

सुर-सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इस गाने को लेकर एक ट्वीट किया, “ नमस्कार। हमारे बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को हम अर्पण करते हैं।” उन्होंने इस गीत का लिंक भी साझा किया है।

प्रधानमंत्री ने भी लता मंगेशकर के ट्वीट को रिट्वीट कर गाने की तारीफ करते हुए लिखा, “ यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।”