जलगांव, महाराष्ट्र में जलगांव जिले के मुकुटनगर, कसौदा एरंडोल, जलगांव, चोपडा, भड़गांव, पचोरा, यशाल इलाके से 88 कोरोना संदिग्धों का नमूना लिया गया था जिसमें से सिर्फ 13 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है और 75 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
जिला प्रशासन के अनुसार जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उसमें से भडगांव से आठ, चोपडा और यावल में एक-एक और तीन लोग शिवाजीनगर से हैं।
जलगांव जिले में अब तक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 331 है। अब तक 110 मरीज कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।