औरंगाबाद में कोरोना के 54 नये मामले, संक्रमिताें की संख्या 1,173

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 54 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,173 हो गई।

जिला प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है और 451 मरीज स्वस्थ्य हुये हैं। सामने आये नये मामलों में 28 महिलाएं शामिल हैं।

औरंगाबाद सिटी में एक, शिवराज कॉलोनी में एक, कैलाश नगर में एक, सौदा कॉलोनी में एक, रहमानिया कॉलोनी में दो, आजम कॉलेनी, रोशन गेट में दो, सिटी चौक में छह, मकसूद कॉलोनी में एक, हुडको एन-12 में एक, जयभीम नगर में 11, हुसैन कॉलोनी, स्ट्रीट नं 9 में एक, खड़केश्वर में एक, न्याय नगर, स्ट्रीट नं 18 में दो हेरसुल जेल में एक, खिवंसरा पार्क, उल्कानगरी में दो, टाइम्स कॉलोनी, कटक गेट में दो, मुकुंदवाड़ी में पांच, आदर्श कॉलोनी में एक, काबरा नगर में एक,ओस्मानपुरा में तीन, हुसैन कॉलोनी, स्ट्रीन नं 10 में चार और पाड़ेगांव टाउन के मीर में चार मामले सामने आये हैं।

Related Articles

Back to top button