श्रीगंगानगर, 27 मई को किसान अपनी राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की मांगों को लेकर विरोध कार्रवाईयां आयोजित करेंगे। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी आह्वान पर 27 मई को किसान अपनी राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की मांगों को लेकर विरोध कार्रवाईयां आयोजित करेंगे।
अखिल भारतीय किसान सभा के केंद्रीय किसान कौंसिल के सदस्य श्योपतराम मेघवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कृषि संकट और गहराया गया है। किसानों पर लॉकडाउन की व्यापक मार पड़ी है, जिसके चलते किसान की उपज आज बाजार में कौड़ियो के भाव बिक रही है।
श्री मेघवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के पास किसान को कृषि संकट से उभारने की कोई ठोस नीति नहीं है। ऐसे में किसान के पास संघर्ष का रास्ता ही शेष बचता है। श्रीगंगानगर जिले में अखिल भारतीय किसान सभा, किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी आह्वान पर 27 मई को विरोध कार्रवाई को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के तहत आयोजित करेगी व किसानों को विरोध में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।