Breaking News

देश के ये पांच राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित पांच राज्य  हैं।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली तथा राजस्थान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और कुल संक्रमण के मामलों में एक तिहायी हिस्सा यहीं का है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,161 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 39,297 हो गयी है तथा 65 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1390 हो चुकी है जबकि 10,318 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में पांच अंकों के आंकड़ों वाली सूची में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 13,191 हो गई है तथा इसके संक्रमण से 743 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 12,537 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा अब तक 749 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 5,219 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों में यह और भयावह हो गया तथा रिकॉर्ड 571 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या साढ़े 11 हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या 18 बढ़कर 194 पर पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड 571 नये मामलों के साथ कुल संख्या 11659 पर पहुंच गई। राजधानी में नये संक्रमितों की यह संख्या अब तक एक दिन में सर्वाधिक है। दिल्ली में गत तीन दिन में संक्रमण के डेढ़ हजार से अधिक मामले आये।

 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 5609 नये मामलों की पुष्टि के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,12,359 हो गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है जो गुरुवार को 40 फीसदी से अधिक हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी के अनुसार देश में वर्तमान में 63,624 सक्रिय मामले हैं और एक दिन में 132 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर अब तक 3435 हो गयी है। देशभर में मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक 45,300 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गये हैं।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 48 घंटों के दौरान ठीक होने वालों मरीजों की दर में 1.59 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब यह दर 40.32 पर पहुंच गयी है। संक्रमितों के ठीक होने की दर बुधवार को 39.62 प्रतिशत तक पहुंच गयी जो कि मंगलवार को 38.73 फीसदी थी और सोमवार को यह 38.29 फीसदी थी जबकि रविवार को 37.51 प्रतिशत थी।