मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार रात 00: 32 बजे यूपी 112 की हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर माेबाइल नम्बर 8828453350 से धमकी भरे मैसेज के बाद सक्रिय पुलिस ने गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दी है।

मैसेज में श्री योगी को बम से मारने की धमकी दी गयी है जिसमें लिखा है “ सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं,मुसलमान की जान का दुश्मन है वो” । इस संबंध में गोमतीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1)(बी),506,507 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है।

उन्होने बताया कि मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गयी है।

Related Articles

Back to top button