अंकारा, तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 952 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश में 25 मार्च के बाद से संक्रमितों की संख्या में सबसे कम दैनिक वृद्धि है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोसा ने शुक्रवार देर रात अपने ट्विटर पेज पर लिखा,“आज 952 नए मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 154,500 तक पहुंच गई है। हमने आज 27 मरीजों को खो दिया है और इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,276 हो गई है।” इसी अवधि के भीतर संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 1,121 बढ़कर 116,111 हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया था। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में अब तक 52 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं तथा 3.38 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो गयी है।