जनता द्वारा खारिज किये जाने से हताश राहुल ध्यान भटकाने में लगे हैं: बीजेपी
September 11, 2016
नई दिल्ली, केंद्र सरकार पर राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद और तथ्य से परे करार देते हुए बीजेपी ने कहा है कि लंबे अरसे से धरातल पर पैठ बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष देश की जनता द्वारा कई मौकों पर खारिज किये जाने से हताश हो गये हैं।
बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी अवसाद में जनता का ध्यान भटकाने का षडयंत्र करने और गलत आरोप लगाने पर आमदा हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, राहुल गांधी और उनके प्रवक्ताओं द्वारा केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद और तथ्य से परे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति के धरातल पर अपनी पैठ बनाने के लिए लंबे अरसे से जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन उनकी गरीब विरोधी एवं विकास विरोधी राजनीति को देश की जनता ने कई मौकों पर सिरे से खारिज कर कांग्रेस की नकारात्मक राजनीतिक के खिलाफ अपना फैसला सुना दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि न तो कांग्रेस पार्टी और न ही इसके नॉन-परफॉर्मर युवराज राहुल गांधी यह समझ पा रहे हैं कि आखिर इस अवसाद की अवस्था में वे देश के समक्ष एक जिम्मेदार राजनीतिक दल की भूमिका निभायें तो कैसे ? इसी अवसाद की अवस्था में एक षडयंत्र के तहत कांग्रेस पार्टी ऐंड कंपनी जनता का ध्यान भटकाने के लिए मिथ्या आरोपों की राजनीति करने पर आमादा हो गए हैं। श्रीकांत ने कहा कि कांग्रेस का बस एक ही लक्ष्य रह गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब और किसानों के लिए शुरु की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के किसानों तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा से लेकर उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या महाराष्ट्र या फिर केरल, हर जगह कंग्रेसी की सरकारों ने किसानों की जमीन को ही हड़पने का काम किया है। कई सारी रिपोर्टें कांग्रेस की इन नापाक हरकतों की दास्ता बयां करती हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आजादी के 70 सालों में देश पर 55 वर्षों से अधिक समय तक राज करने वाली कांग्रेस ने इस देश को सिर्फ और सिर्फ समस्याएं दीं हैं जबकि मोदी सरकार उन समस्याओं का समाधान कर रही है।