रियल एस्टेट समूह के अध्यक्ष ने अस्पताल को दिया 77 लाख रुपए दान

नासिक , मुंबई के रुणवाल रियल एस्टेट समूह के अध्यक्ष सुभाष रुणवाल ने नासिक के नामको अस्पताल को 77 लाख रुपए दान दिए हैं।

श्री रुणवाल ने अपने 78वें जन्मदिन के अवसर पर नामको चैरिटबल ट्रस्ट अस्पताल को 77 लाख रुपये की राशि दान दी है। उन्होंने नामको की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कैंसर रोगियों की देखभाल करके सामाजिक प्रतिबद्धता की मिसाल पेश की है।

नामको चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित कैंसर अस्पताल अत्याधुनिक उपचार प्रदान करने में दक्ष है और इस अस्पताल में अन्य बीमारियों के लिए भी एक अतिविशिष्ट विभाग है। ट्रस्ट के अध्यक्ष साेहनलाल भंडारी ने श्री रुणवाल की उदारता पर कहा, “रूणवाल परिवार की ओर से दी गई यह मदद निश्चित रूप से कोरोना जैसी महामारी के समय अनमोल है। यह मदद रोगियों की देखभाल केे लिए बहुत महत्वपूर्ण उपयोगी साबित होगी।”

Related Articles

Back to top button