Breaking News

अफगानिस्तान में एक सप्ताह तक के लिए बढ़ा संघर्ष विराम

काबुल, अफगानिस्तान में ईद-उल-फितर के मौके पर तीन दिन के लिए लगाये गए संघर्ष विराम को रिपोर्ट्स के अनुसार अब एक सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अफगान संवाद समिति ने यह सोमवार को यह जानकारी दी।

संवाद समिति पज्वोक ने सरकार और आतंकवादी संगठन तालिबान के सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों पक्ष संघर्ष विराम के बाद देश में हिंसा को कम करना चाहते हैं।

तालिबान ने दरअसल ईद के अवसर पर रविवार को तीन दिन के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की थी जिसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस कदम का स्वागत करते हुए घोषणा की थी कि तालिबानी कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी और संघर्ष विराम की घोषणा करने के बदले एक अच्छे संकेत के तौर पर दो हजार तालिबानी कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि इस वर्ष 29 फरवरी को क़तर की राजधानी दोहा में अमेरिका और तालिबान के कैदियों को रिहा करने और शान्ति विस्थापित करने को लेकर समझौता तय हुआ था।