अमेरिका में कोरोना से करीब 98 हजार लोगों की मौत

वाशिंगटन, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से सबसे बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 20,600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुयी है और अबतक देश में करीब 98 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना के 20,634 नए मामलों की पुष्टि हुयी है जो प्रतिदिन आ रहे नए मामलों से कम है। रविवार को अमेरिका में कोरोना के 21,675 नए मामले दर्ज किये गए थे और 1,108 लोगों की मौत हुयी थी।

इन नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,653,904 हो गयी है तथा अबतक 97,948 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button