वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ने की खुदकुशी

नयी दिल्ली, भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के वरिष्ठ अधिकारी केशव सक्सेना ( 57) ने बुधवार को यहां अपने आवास पर खुदकुशी कर ली।

पुलिस के अनुसार यहां चाणक्यपुरी इलाके के बापूधाम स्थित सरकारी आवास पर श्री सक्सेना ने अपने स्टडी रूम मे चादर के सहारे पंखे में लटकर खुदकुशी कर ली। उनके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है। उनकी पत्नी सुबह सात बजे पति को पंखे से लटका देख नजदीकी अस्पताल में ले गयी जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों के अनुसार श्री सक्सेना मानसिक तनाव में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्री सक्सेना 1988 बैच के आईआरएस अधिकारी थे। वह यहां आयकर विभाग में प्रधान कर आयुक्त के पद पर तैनात थे।

Related Articles

Back to top button