नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।”
उल्लेखनीय है कि पंडित नेहरू का 27 मई 1964 को निधन हो गया था। वह अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के आंदोलन के दौरान नौ बार जेल गये थे।