Breaking News

औरंगाबाद में कोरोना के 30 नये मामले

रंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 30 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही इस जिले में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1360 हो गई, जिनमें से 58 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि नये मामलों में 21 पुरुष तथा नौ महिलाएं शामिल हैं। इनमें से सबसे अधिक सुभाष चंद्र बोस नगर में चार, जय भवानी नगर में तीन, जहागीरदार कॉलोनी तथा शिवशंकर कॉलोनी में क्रमशः दो-दो मामले दर्ज किये गये हैं।

वहीं गंगापुर, मिसारवाड़ी, सिद्धेश्वर नगर, जाधववाड़ी, शहनवाज मस्जिद परिसर, सदात नगर, भवानी नगर, पुरान मोंढा, जूना बाजाक, इतखेड़ कॉम्प्लेक्स, जयभीम नगर, अल्तमाश कॉलोनी, शिवनेरी कॉलोनी एन-9, तिलक नगर, एन-4 सिडको. रोशन गेट परिसर, सदाफ नगर रेलवे स्टेशन परिसर, हमालवाड़ी, रेलवे स्टेशन, भाग्यनगर, समता नगर तथा सिलोड में क्रमश-एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में अब तक 781 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।