Breaking News

दिल्ली मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार

नयी दिल्ली, राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बुधवार को और भयावह हो गया और पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 792 नये मामले से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया जबकि 15 और मरीजों की वायरस से मृत्यु से मरनेवालों की संख्या 300 से अधिक हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार 792 नये मामलों से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 15 हजार 257 पर पहुंच गई। इस दौरान 15 मरीजों की मौत से संक्रमण मृतकों की संख्या 303 हो गई।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। इससे पहले गत शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के रिकार्ड 660 मामले आए थे और रविवार को रिकार्ड 30 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली स्वास्थ्य महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 7690 हैं।

इस दौरान 310 मरीज ठीक हुए और अब तक 7264 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के लिए बनाए गए विशेष कोविड अस्पतालों में 2118 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 191 गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और 32 वेंटिलेटर पर हैं।

सबसे अधिक संक्रमित 602 लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती हैं जिसमें 23 आईसीयू में और एक वेंटिलेटर पर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),दिल्ली और झज्जर में कुल 523 संक्रमितों का इलाज चल रहा है । इनमें 16 आईसीयू और सात वेंटिलेटर पर हैं।