लद्दाख में कोविड-19 के मामले बढ़े, लेह में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित

लेह, लद्दाख में कोविड-19 के मामले बढ़ गयें हैं। लेह जिले में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिससे लद्दाख में कोविड-19 के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 54 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है जिनका अभी इलाज चल रहा है। इसमें से नौ करगिल में और दो लेह जिलों में हैं। 43 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग को मंगलवार को 297 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली। बुधवार को कुल 588 नमूनों को जांच के लिए नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र भेजा गया।

Related Articles

Back to top button