नई दिल्ली , भारत सरकार ने बुखार के इलाज में काम आने वाली दवा पेरासिटामोल का निर्यात खोल दिया है .
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने गुरुवार को गुरुवार को देर शाम यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी. विदेश व्यापार महानिदेशालय के महानिदेशक अमित यादव ने कहा कि यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा .
सरकार ने पिछले दिनों कोविड महामारी को देखते हुए पेरासिटामोल का निर्यात प्रतिबंधित कर दिया था. सरकार का कहना है कि भारतीय बाजार में पेरासिटामोल की पर्याप्त उपलब्धता है
सरकार के इस फैसले से दवा कंपनियों को लाभ होगा.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए पेरासिटामोल एक सहायक दवा मानी जाती है और विदेशों में इसकी भारी मांग है.