नयी दिल्ली, प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने ओडिशा के 167 मजदूरों को आज विमान से कोच्चि से भुवनेश्वर पहुंचाया।
इन मजदूरों में 147 पुरुष और 20 महिलायें हैं। वे कोच्चि में कपड़े की सिलाई करने वाली एक फैक्ट्री में काम करते थे। श्री सूद ने एयर एशिया के विमान में इन मजदूरों के जाने का इंतजाम किया था। विमान आज कोच्चि से भुवनेश्वर पहुंचा। इनमें कई मजदूरों के लिए यह पहली हवाई यात्रा थी। एयर एशिया ने श्री सूद के मिशन का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
श्री सूद ने कहा कि जब उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद का फैसला किया तो उनके दिमाग में एक ही बात थी कि वह कैसे उन्हें उनके परिवार वालों से मिला सकते हैं और घर पहुंचा सकते हैं।
भुवनेश्वर पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों में से एक प्रशांतो ने कहा, “हम तहे दिल से श्री सोनू सूद का शुक्रिया करते हैं जिन्होंने हमें घर पहुंचाने का इंतजाम किया। उनके प्रति हमारी कृतज्ञता जताने के लिए शब्द काफी नहीं हैं। हम कई महीने से अपने परिवार से नहीं मिले थे। हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है।”