हिसार, रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए डेरा सच्चा सौदा सिरसा को हरियाणा सरकार ने सम्मानित किया। डेरा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने आज डेरा के शाह सतनाम धाम में हुए एक सत्संग समागम में साध संगत को यह जानकारी देते हुए सरकार से मिले सम्मान का प्रमाण पत्र दिखाते हुए इसके लिये असली हकदार अपनी संगत को बताया।
उन्होंने कहा कि इस सम्मान के मिलने से डेरा और संगत की जिम्मेवारी समाज सेवा के लिए और ज्यादा बढ़ गई है। महा रक्तदान शिविरों में अब तक डेरा सच्चा सौदा में कुल 4,51,081 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है जिसमें से 29,800 यूनिट रक्त डेरा सच्चा सौदा द्वारा भारतीय सेना के जवानों के लिए दिया है।
डेरा सच्चा सौदा के रक्तदान के क्षेत्र में किए गए इस सराहनीय योगदान के लिए हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कप्तान सिंह सोलंकी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने श्री गुरमीत राम रहीम को प्रशस्ति पत्र दिया है।