नई दिल्ली, रेलवे ने एक जून से शुरू होने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों में टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं। अब टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिये टाई, कोट पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है।
ट्रेन में सवार टिकट जांचने के लिये, टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों को आतिशी शीशा (मैग्निफाइंग ग्लास) दिया जायेगा ताकि वह दूर से ही टिकटों का विवरण देख सकें और शारीरिक संपर्क से बच सकें ।
ट्रेनों में टिकटों की जांच करने वाले टीटीई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उन्हें मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, सिर ढंकने का कवर, सेनेटाइजर, साबुन समेत अन्य वस्तुएं मुहैया करायी जायेंगी ।