नयी दिल्ली, ‘बॉम्बे उच्च न्यायालय’ का नाम बदलकर ‘महाराष्ट्र उच्च न्यायालय’ करने संबंधी एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी है।
निचली अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश वी पी पाटिल ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके नाम में बदलाव करने के निर्देश देने की मांग की है। श्री पाटिल ने अपनी याचिका में दलील दी है कि महाराष्ट्र निवासियों के जीवन में ‘महाराष्ट्र’ शब्द विशेष महत्व रखता है और उच्च न्यायालय का नाम भी बॉम्बे से हटाकर महाराष्ट्र किया जाना चाहिए।
याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य के नाम के समान उच्च न्यायालय रखने नामों को लेकर उत्पन्न होने वाली भ्रांति कम होगी। उच्च न्यायालय और राज्य का एक जैसा नाम ही जनता के हित में है।