Breaking News

मिस्र में कोरोना के 1536 नये मामले, कुल संक्रमित 25,000

काहिरा, मिस्र में रविवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 1536 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,985 हो गयी है। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मेगाहेद ने एक बयान में बताया कि यह लगातार चौथा दिन है जब मिस्र में एक हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं, सबसे अधिक जनसंख्या वाले इस अरब देश में रविवार को कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक 46 मौतें देखी गयीं। इससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 959 हो गयी है। मिस्र में पिछले 24 घंटों में 344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है जबकि कुल स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 6037 हो गयी है।