यूपी के बुंदेलखंड मे नही रूक रहा आत्महत्या का सिलसिला, दो महिलाओं ने दी जान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि मझगवां गांव में महेश वर्मा की पत्नी प्रीति (20) ने रविवार को घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली उसकी छह माह पूर्व शादी हुई थी।

उन्होंने बताया कि घटना के समय उसका पति महेश पहाड़ में पत्थर तोड़ने गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने पति से मामूली झगड़ा होने पर यह कदम उठाया।

पांडेय ने बताया कि दूसरी घटना स्योढ़ा निहालपुर गांव की है। यहां मोहन यादव की पत्नी गीता (42) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।” एसएचओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनों महिलाओं के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और वारदात के कारणों की जांच जांच शुरू कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button