नयी दिल्ली , राज्यसभा की शेष 18 सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होंगे।
चुनाव आयोग ने गत 25 फरवरी को 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए द्विवार्षिक उपचुनाव की घोषणा की थी लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण ये चुनाव नही हो सके थे जब दोबारा चुनाव की घोषण हुई तो गत दिनों दस राज्यों की 37 सीटों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया था।
आयोग ने अब आंध्र प्रदेश की चार, मध्य प्रदेश की तीन, झारखंड की दो, मेघालय की एक, राजस्थान की तीन, गुजरात की चार तथा मणिपुर की एक सीट के लिए चुनाव की घोषणा की है।
मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगी और मतों की गिनती भी 19 जून को शाम पांच बजे शुरू हो जाएगी।चुनाव की प्रक्रिया 22 जून से पहले समाप्त होगी।