सोल, दक्षिण कोरिया मे पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 49 नए मामले आने से बुधवार को देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11590 हो गई है।
महानगरीय क्षेत्र में धार्मिक समारोहों में फैले क्लस्टर संक्रमण के कारण संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 30 से पार हो गया है।
नए मामलों में तीन मामले बाहर से आये लोगों के है जिससे ऐसे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1269 हो गया है।
एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि होने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। देश में बीमारी से मरने वालों की दर 2.36 प्रतिशत है।
देश में 21 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 10467 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। बीमारी से ठीक होने वालों की दर 90.3 प्रतिशत है।
तीन जनवरी से अब तक देश में 956000 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 917397 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पायी है और 27865 लोगों की जाँच की जा रही है।