Breaking News

राज्यों एवं केद्र शासित प्रदेशों को 36400 करोड़ की जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी

नयी दिल्ली , सरकार ने राज्यों एवं केद्र शासित प्रदेशों को दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 तक तीन महीने के लिए 36400करोड़ रुपए की जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी कर दी है।

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा कर राज्यों को व्यय के लिए संसाधन में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह राशि जारी की गई है।

वर्ष 2019-20 में अप्रैल से नवंबर 2019तक के लिए पहले ही 115096 करोड़ रुपए की क्षतिपर्ति जारी की जा चुकी है।