Breaking News

गन्ना किसान की आत्महत्या पर, प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से चीनी मिलें बंद हो रही है और गन्ना किसान आत्महत्या को मजबूर है।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “अपनी गन्ने की फसल को खेत में सूखता देख और पर्ची न मिलने के चलते मुजफ्फरनगर के एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली। भाजपा का दावा था कि 14 दिन में पूरा भुगतान दिया जाएगा लेकिन हजारों करोड़ रुपया दबाकर चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं।”

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा “मैंने दो दिन पहले ही सरकार को इसके लिए आगाह किया था। सोचिए इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी लेकिन भाजपा सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती।”

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर और एक फोटो पोस्ट की जिसमे कहा गया है कि मुजफ्फरनगर में गन्ना किसान ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव।