रक्षा भूमि वीएमसी को स्थानांतरित करने का मुद्दा जल्दी सुलझेगाः मनोहर पर्रिकर
September 13, 2016
वडोदरा,रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि रक्षा भूमि को वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) को स्थानांतरित किए जाने की मांग वाला लंबे समय से लंबित पड़ा मुद्दा जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। शहर के महापौर भारत डांगर, वडोदरा से भाजपा की सांसद रंजनबेन भट्ट और वीएमसी के आयुक्त विनोद राव ने कल शहर में दौरे पर आए पर्रिकर से मुलाकात की।
पर्रिकर ने कल शाम को यहां से रवाना होने से पहले बताया, मैंने पुणे स्थित रक्षा कार्यालय से जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने पर स्थानांतरण में आ रहे अवरोधों को हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें रक्षा भूमि का स्थानांतरण संस्थानों को करने से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर करना है। वीएमसी को शहर में यातायात जाम की समस्या को सुलझाने के लिए इस जमीन की जरूरत है। वडोदरा में पिछले 20 साल से वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। वीएमसी वर्ष 1996 से ही सड़कों को चौड़ा करने के लिए 12,438 वर्ग मीटर रक्षा भूमि के स्थानांतरण की मांग कर रही है। इसमें 8,752 वर्ग मीटर जमीन तरसाली में, 1,887 वर्ग मीटर जमीन हरनी में ईएमई स्कूल के पास, 289 वर्ग मीटर जमीन मंजलपुर के लालबाग बंगलों के पास और 1,510 वर्ग मीटर जमीन दंतेश्वर की कपूरई श्रृंखला में है। इस संदर्भ में डांगर ने पर्रिकर को एक पत्र भी लिखा है। पर्रिकर ने उन्हें इस मामले को जल्दी सुलझाने के लिए इसपर गौर करने का आश्वासन दिया है।