संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस समेत सभी लंबित परीक्षाओं की तिथियां घोषित की

नई दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने शुक्रवार को अपनी सिविल सेवा (आईएएस) और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तिथि की घोषणा की है। यूपीएससी ने आईएएस प्रिलिम्स डेट जारी करने के साथ-साथ वर्ष 2020 के लिए लंबित परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है।

 संघ लोक सेवा आयोग ने आयोग ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार ही, आज सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तिथि की घोषणा कर दी है। यूपीएससी ने आईएएस प्रिलिम्स 2020 डेट जारी करने के साथ-साथ वर्ष 2020 की लंबित परीक्षा के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। लंबित परीक्षाओं में एनडीए (1), आईईएस/आईएसएस, जियो-साइंटिस्ट, इंजीनियरिंग सेवा, सीएमएस परीक्षा और सीएपीएफ परीक्षा शामिल है।

  • 6 सितंबर 2020 – एनडीए और एनए परीक्षा (1) 2020
  • 4 अक्टूबर 2020 – सिविल सेवा (IAS) और भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षा, 2020
  • 16 अक्टूबर – भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा
  • 8 अगस्त – कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा 2020
  • 9 अगस्त – इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020
  • 22 अक्टूबर – संयुक्त चिकित्सा सेवा  (CMS) परीक्षा 2020
  • 20 दिसंबर – सेंट्रल आर्म्ड पुलिस बल (अंसिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2020

Related Articles

Back to top button